समर्पित वैश्विक मंच जरूरी : हिलेरी - Zee News हिंदी

समर्पित वैश्विक मंच जरूरी : हिलेरी



संयुक्त राष्ट्र : भारत सहित दुनिया के 29 देशों ने आतंकवाद से मुकाबले के लिए एक नया बहुपक्षीय संगठन बनाया. संगठन में यूरोपीय संघ भी शामिल है. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने ‘ग्लोबल काउंटर टेरॅरिज्म फोरम’ (जीसीटीएफ) की उद्घाटन बैठक में कहा कि नया समूह एक आतंकवाद निरोधक नेटवर्क बनाएगा जो बहुत ही कुशल और अनुकूल समूह होगा. इस समूह में अफ्रीका, एशिया, पश्चिम एशिया और यूरोप के बड़े देश शामिल हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि दुनिया को एक समर्पित वैश्विक मंच की जरूरत है जो नियमित रूप से विश्व के सभी हिस्सों के आतंकवाद विरोधी नीति निर्माताओं को एक साथ लाए. उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि नया आतंकवाद विरोधी मंच यही व्यवस्था प्रदान करेगा.’

हिलेरी ने कहा कि 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर हमले के बाद बड़ी संख्या में निर्दोष लोग अलकायदा और लश्कर-ए-तैयबा का निशाना बने. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘लंदन से लाहौर, मैड्रिड से मुंबई, काबुल से कंपाला, हर जगह निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया. कोई देश अलग-थलग रहने अथवा अकेले चलने की कीमत नहीं चुका सकता.’

हिलेरी ने कहा, ‘हम एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी नेटवर्क का निर्माण कर सकते हैं जिसके जरिए दुनिया भर के संसाधनों और विशेषज्ञों को साथ लाया जा सकेगा. हम इसके जरिए न केवल आज की चुनौतियों से निपट सकते हैं, बल्कि कल के लिए तैयार भी हो सकते हैं.’ उन्होंने सभी देशों का आह्वान किया कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करें, जिसे भारत ने एक दशक पहले प्रस्तुत किया था.

अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नए मंच की शुरुआत जी-8 आतंकवाद विरोधी कार्रवाई समूह जैसे प्रयासों के विफल होने के बाद की गई है. आतंकवाद के खिलाफ नए मंच से भारत, चीन, रूस के अलावा यूरोपीय संघ और 11 मुस्लिम बहुल राष्ट्र जुड़े हैं. इसमें पांच कार्रवाई समूहों के साथ विदेश मंत्रालयों के अधिकारियों की एक समन्वय समिति भी होगी.

First Published: Friday, September 23, 2011, 20:38

comments powered by Disqus