समलैंगिक बेटी को पिता के प्रस्ताव पर ऐतराज

समलैंगिक बेटी को पिता के प्रस्ताव पर ऐतराज


हांगकांग : हांगकांग की एक समलैंगिक युवती के धनवान पिता ने एलान किया है कि जो कोई व्यक्ति उसकी बेटी का दिल जीतने में सफल होगा उसे वह 6.5 करोड़ डॉलर का इनाम देंगे। ऐसे तो इस प्रस्ताव पर दुनिया भर से कई लोगों ने अपना भाग्य आजमाने में रूचि दिखाई है, लेकिन बेटी को यह सब बिल्कुल नागवार गुजर रहा है।

33 वर्षीया गिगी चाओ ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि परिवार की खुशहाली के लिए डैडी कृप्या इस प्रस्ताव को वापस ले लें। गिगी का कहना है कि अब वह फेसबुक पर दोस्ती का प्रस्ताव भी नहीं स्वीकार कर पाएंगी। नाराज गिगी अपने पुराने पोस्ट पर कहती हैं, ‘कहां-कहां से लोग आ रहे हैं, यरुशलम, इथियोपिया, इस्तांबुल आदि, यह हास्यास्पद है।’ उनके धनी पिता सेसिल चाओ ने ‘साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट’ से कहा कि बुधवार को जब से उन्होंने एलान किया है तब से करीब 100 लोगों ने उनसे संपर्क किया है।

उन्होंने कहा है कि लोग मुझे पत्र, ई-मेल और फैक्स भेज रहे हैं। मुझे अभी तक इन्हें देखने की फुरसत नहीं मिली है। मैं इस संबंध में गिगी से चर्चा करूंगा। कुछ का कहना है कि वह पैसा नहीं बल्कि मेरी बेटी को जानना चाहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 28, 2012, 15:54

comments powered by Disqus