Last Updated: Friday, September 28, 2012, 15:54
हांगकांग की एक समलैंगिक युवती के धनवान पिता ने एलान किया है कि जो कोई व्यक्ति उसकी बेटी का दिल जीतने में सफल होगा उसे वह 6.5 करोड़ डॉलर का इनाम देंगे। ऐसे तो इस प्रस्ताव पर दुनिया भर से कई लोगों ने अपना भाग्य आजमाने में रूचि दिखाई है, लेकिन बेटी को यह सब बिल्कुल नागवार गुजर रहा है।