समलैंगिकों के लिए ‘माता’, ‘पिता’ शब्दों पर बैन लगाएगा फ्रांस

समलैंगिकों के लिए ‘माता’, ‘पिता’ शब्दों पर बैन लगाएगा फ्रांस

लंदन : समलैंगिक विवाहों को वैध बनाने की अपनी योजना के तहत फ्रांस अपने सभी आधिकारिक दस्तावेजों से ‘माता’ और ‘पिता’ शब्दों को प्रतिबंधित करने वाला है।

इस कदम ने समाज के एक तबके को आक्रोशित किया है। इसका मतलब है कि अब ‘पैरेंट्स’ शब्द का इस्तेमाल सभी विषमलिंगी और समलैंगिक दंपतियों के लिए किया जाएगा।

मसौदा कानून में कहा गया है, शादी विभिन्न या समान लिंग के दो लोगों का मिलन है। मसौदे के अनुसार दीवानी संहिता में ‘माता और पिता’ के लिए सारे संदर्भ को ‘पैरेंट्स’ शब्द से बदला जाएगा। कानून समलैंगिक और विषमलिंगी दंपतियों को गोद लेने का समान अधिकार भी देगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 19:05

comments powered by Disqus