Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 12:23
बीजिंग : अज्ञात हथियारबंद उत्तर कोरियाई नागरिकों ने करीब दो लाख डालर की फिरौती की मांग करते हुए समुद्र से चीन के 29 मछुआरों का अपहरण किया।
‘सन’ नाम के नौका मालिक ने कहा कि अपहरण के शिकार मछुआरे 8 मई को तीन अलग-अलग नौकाओं से समुद्र में मछलियां पकड़ रहे थे तभी अपनी नावों में बैठकर आए बंदूकधरियों के एक समूह ने मछुआरों को जबरन पकड़कर उन्हें अपनी नावों पर बांध दिया।
उन्होंने कहा कि 9 मई को एक अपहृत नाव मालिक ने उत्तर कोरिया की ओर से दिए गए फोन से हमसे बात की। उन्होंने कहा कि अपहर्ताओं ने हर नाव के लिए चार लाख युआन की फिरौती मांगी है। चीन के सरकारी मीडिया की खबरों में कहा गया कि ये लोग उत्तरपूर्वी चीन के तट पर मछलियां पकड़ रहे थे तभी उनका अपहरण कर लिया गया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 17:53