Last Updated: Tuesday, October 11, 2011, 06:39
तांपा (फ्लोरिडा). गहरे समुद्र में खोज करने वाली एक अमेरिकी अन्वेषण कंपनी को उत्तरी अटलांटिक महासागर में 8,000 फीट की गहराई में चांदी से भरा एक जहाज मिला है.
कंपनी ‘ऑडिसी मैरिन’ एक्सप्लोरेशन ने सोमवार को कहा कि उसे ‘एसएस मैनटोला’ जहाज के अवशेष मिले हैं. यह जहाज नौ फरवरी 1917 को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मन पनडुब्बी ‘यू-81’ के टारपीडो हमले की वजह से डूब गया था.
जब यह जहाज अटलांटिक महासागर से गुजर रहा था तब इस पर 1,10,000 ब्रिटिश पाउंड मूल्य की चांदी लदी हुई थी. इस प्रकार कहा जा सकता है कि इस पर 19 टन चांदी लदी थी. मौजूदा बाजार कीमतों के हिसाब से इस चांदी की कीमत 1.9 करोड़ डालर है. कंपनी अगले बसंत में खोजी अभियान शुरू करने की योजना बना रही है.
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 11, 2011, 12:09