Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 19:25
ज़ी मीडिया ब्यूरोन्यूयार्क: वर्ष 1998 में दुनिया को हिलाकर रख देने वाला बिल क्लिंटन और मोनिका लेवेंस्की प्रकरण एक बार फिर चर्चा में है। वेबसाइट ‘द नेशनल इंक्वारर’ के हाथ एक ऑडियो टेप लगा है जिसमें मोनिका कथित रूप से क्लिंटन को अकेले में मिलने के लिए उकसा रही है।
यह ऑडियो टेप तीन मिनट 47 सेकेंड का है जिसे मोनिका ने नवंबर 1997 में तैयार किया था। समझा जाता है कि टेप तैयार करने से पहले मोनिका पहले ही तत्कालीन राष्ट्रपति के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी थी और संदेश वाले इस टेप को नष्ट कर दिया गया था।
पिछले सप्ताह 40 साल की हो चुकी लेवेंस्की ने टेप में कथित रूप से कहा है कि ‘वह इतनी खूबसूरत और शानदार हैं’ कि उसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता।
टेप के मुताबिक लेवेंस्की कहती है- ‘मैं और आप (राष्ट्रपति) 15 अथवा 30 मिनट के लिए मिल सकते हैं। मैं अपने कपड़े उतार सकती हूं और आप शुरू ...। मुझे उम्मीद है कि आपसे मैं बाद में मिलूंगी और मैं यह भी उम्मीद करती हूं कि जैसा मैं चाहती हूं आप वैसा ही करेंगे।’
टेप के मुताबिक `मैं जानती हूं कि आप कल शाम अकेले होंगे। मेरे पास आपके लिए दो प्रपोजल हैं और उन दोनों में मुझसे मिलने से बचने का कोई विकल्प आपके पास नहीं है। आपको हर हाल में मुझसे मिलना होगा। सबसे पहले आपको अपने कार्यालय की एक महिलाकर्मी को बताना होगा कि आप 7 या साढ़े 7 बजे तक ऑफिस से निकल जाओगे। इससे वे लोग घर चले जाएंगे, जो मुझे नापसंद करते हैं और मेरे लिए परेशानी खड़ी करते हैं।`
बिल क्लिंटन और मोनिका स्कैंडल ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया था। इस प्रकरण के चलते बिल क्लिंटन को महाभियोग का सामना करना पड़ा था। इस पूरे मामले के शांत होने के 15 साल बाद यह ऑडियो टेप सामने आया है।
First Published: Saturday, August 3, 2013, 16:24