Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 19:25
वर्ष 1998 में दुनिया को हिलाकर रख देने वाला बिल क्लिंटन और मोनिका लेवेंस्की प्रकरण एक बार फिर चर्चा में है। ‘द नेशनल इंक्वारर’ के हाथ एक ऑडियो टेप लगा है जिसमें मोनिका कथित रूप से क्लिंटन को अकेले में मिलने के लिए उकसा रही है।