Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 10:56
पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोज बुधवार को दोबारा चुनाव लडने का ऐलान करेंगे। सारकोजी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि राष्ट्रपति अपनी उम्मीदवारी का ऐलान टीएफआई टेलीविजन पर बुधवार को करेंगे। वह यह भी घोषणा करेंगे कि पारिस्थिकी मंत्री नाथली कोसिस्को.मोरिजेत उनकी अभियान प्रवक्ता होंगी।
सारकोजी के विशेष सलाहकार हेनरी गुआनो उनके भाषण लिखने वाले होंगे। दक्षिण पंथी सारकोजी सर्वेक्षण में अपने सोशलिस्ट उम्मीदवार फ्रेंकोइस हालान्डे से पीछे चल रहे हैं लेकिन उनके दल को उम्मीद है कि एक बार अधिकृत तौर पर दौड में शामिल होने पर वह प्रतिद्धन्दी से आगे हो जायेंगे।
राष्ट्रपति पद का चुनाव 22 अप्रैल को होना है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 00:22