Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 16:55
सिंगापुर : सिंगापुर में 25 वर्षीय एक भारतीय युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस इस घटना को अप्राकृतिक मृत्यु के तौर पर देख रही है।
द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माण कार्य करने वाले पिचाईकन्नू कन्नन की शनिवार को सिंगापुर के पश्चिमी तट पर स्थित तुआस के एक शयनगृह के तीसरी मंजिल से गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई। पिचाईकन्नू कन्नन तमिलनाडु से यहां आया था।
रिपोर्ट के अनुसार, उसके शव को मंगलवार को उसके गृहनगर तमिलनाडु के लिए भेजा जाएगा।
पुलिस ने कहा,घटनास्थल पर उनके पहुंचने के पूर्व ही कन्नन की मृत्यु हो चुकी थी। कन्नन सिंगापुर के एसआरएम इंजीनियरिंग के लिए काम करता था।
डेली रिपोर्ट के अनुसार,मृत्यु से पूर्व कन्नन अपने एक साथी के साथ शयनगृह में शराब पी रहा था।
सेल्वादुरई विनोथ (26) जो उस वक्त कन्नन के साथ शयनगृह में मौजूद था, ने कहा,‘वह उनींदा था और उसने जूते भी नहीं पहन रखे थे, उस वक्त हल्की बारिश भी हो रही थी।’
उसे आखिरी बार उसके साथियों ने रविवार की रात को शौचालय जाते हुए देखा था। बाद में उसे निचले तल पर देखा गया।
पुलिस इस मामले की जांच अप्राकृतिक मृत्यु के तौर पर कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 16:55