Last Updated: Monday, October 29, 2012, 23:05

बेरूत : सीरिया में लड़ाकू विमानों को तैनात किए जाने के बाद से शासन समर्थक सेना ने सोमवार को अब तक का सबसे भीषण हवाई हमला किया है।
सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी।
निगरानी संस्था के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया, ‘सोमवार सुबह से चार घंटे के अंदर देश भर में 48 स्थानों पर हमाई हमले किए गए। गर्मियों के बाद लड़ाकू विमानों की तैनाती किए जाने पर यह सबसे भीषण हवाई हमला है।’
अब्देल रहमान ने बताया कि सीरियाई शासन वास्तविक लाभ उठाना चाहता है।
ब्रिटेन आधारित संस्था के मुताबिक पश्चिमोत्तर प्रांत इदलीब के गांवों और शहरों में 11 स्थानों पर हवाई हमले किए गए, जहां सेना और विद्रोहियों के बीच झडपें हो रही हैं।
आब्जरवेटरी के मुताबिक इदलीब हमले में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। कई लोगों के घायल होने के चलते मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
सीरिया के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सेना कोशिश कर रही है कि विद्रोहियों की पकड़ मजबूत नहीं हो सके। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 23:05