सीरिया: अलेप्पो में बम धमाकों में 40 लोग मरे

सीरिया: अलेप्पो में सीरियल ब्लास्ट, 48 की मौत

सीरिया: अलेप्पो में सीरियल ब्लास्ट, 48 की मौतअलेप्पो : सीरिया की औद्योगिक राजधानी अलेप्पो में आज हुए तीन बम विस्फोटों में कम से कम 48 लोग मारे गए और 100 घायल हुए हैं। मरने वालों में ज्यादातर सैनिक हैं। संयुक्त राष्ट्र की ओर से सीरिया में हिंसा बंद कराने के लिए नियुक्त किए गए विशेष दूत लखदर ब्राहिमी नए सिरे से प्रयास कर रहे हैं और दूसरी ओर एक एएफपी संवाददाता के अनुसार, सीरिया की राजधानी में सामान्य से कहीं ज्यादा सैनिकों को तैनात किया गया है और सड़कों पर अवरोध लगाए गए हैं।

ब्रिटेन की संस्था सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स और एक सैन्य सूत्र ने कहा कि अलेप्पो के सदाल अल-जबिरि चौक पर सैन्य अधिकारियों के क्लब और एक होटल के पास लगातार दो कार बमों में विस्फोट हुआ। तीसरा विस्फोट पुराने शहर के प्रवेश के पास बाब जीन जिले में हुआ।

संस्था के अनुसार, चिकित्सा सूत्रों का कहना है कि कम से कम 48 लोगों की मौत हुई है और 100 लोग घायल हुए हैं । मृतकों में ज्यादातर सीरिया के सैनिक हैं। आधिकारिक टीवी चैनल अल-खबरिया का कहना है कि शहर में आतंकवादियों द्वारा किए गए तीन विस्फोटों में 37 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। शहर के अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि ढेर सारे लोग मलबे में दबे हुए हैं।

सरकार पिछले वर्ष मार्च से देश में हो रही हिंसा के लिए आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहरा रही है और उसका कहना है कि उन्हें विदेशी ताकतों से हथियार मिल रहे हैं । घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के संवाददाता का कहना है कि अधिकारियों के क्लब के पास स्थित होटल का एक भाग विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गया है और एक अन्य कैफे पूरी तरह ध्वस्त हो गया है ।

पास के एक होटल में काम करने वाले व्यक्ति हसन का कहना है, हमने दो बहुत भयानक विस्फोटों की आवाजें सुनी। ऐसा लगा जैसे नर्क का द्वार खुल रहा हो। हसन ने कहा, मैंने धुंए का बादल देखा और फुटपाथ पर पड़ी एक महिला की मदद भी की। उसके हाथ और पांव बुरी तरह जख्मी हो गए थे। घटनास्थल से कुछ दूर के एक दुकानदार ने कहा, मैंने मलबे से 10 साल से भी कम उम्र के एक बच्चे को बाहर निकाला। उसका एक पैर नहीं रहा। टीवी चैनल में भी चौक का भीषण दृश्य दिखाया जा रहा है । फुटेज के अनुसार, कम से कम दो भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं और मलबे पर खून बिखरा हुआ है। फुटेज के अनुसार, लोग मलबे से पीड़ितों को बाहर निकाल रहे हैं। उनका कहना है कि अब भी कई लोग अंदर दबे हो सकते हैं। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, October 3, 2012, 16:17

comments powered by Disqus