Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 04:07
वाशिंगटन : उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के प्रमुख एंडर्स फोग रेसमुसेन ने सीरिया या ईरान में गठबंधन सेनाओं के दखल से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि नाटो का सीरिया या ईरान में सैन्य दखल का इरादा नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नाटो के महासचिव रेसमुसेन ने मंगलवार को वाशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'मेरे लिए यह बताना महत्वपूर्ण है कि नाटो का सीरिया में दखल का कोई इरादा नहीं है।' उन्होंने कहा कि नाटो हालातों पर नजर रखे हुए और वह सीरिया में चल रहे घटनाक्रम की कड़ी निंदा करता है।
उन्होंने कहा, 'सीरिया के पास सिर्फ एक ही रास्ता है और वह सीरियाई लोगों की वैध आकांक्षाओं को स्वीकार करते हुए स्वतंत्रता व लोकतंत्र लाना है।' रेसमुसेन ने अरब लीग के सीरिया की समस्या का समाधान निकालने के लिए किए गए प्रयासों की निंदा की। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि इस क्षेत्र के देशों को समाधान निकालने के लिए सक्रिय रूप से काम करना चाहिए।'
ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम पर पश्चिम के रुख के विषय में रेसमुसेन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि सैन्य दखल सही तरीका होगा।' उन्होंने कहा कि एक गठबंधन के रूप में नाटो ईरान में सक्रिय नहीं है लेकिन वह अपने सदस्यों के वहां समाधान निकालने के लिए किए जा रहे राजनीतिक व कूटनीतिक प्रयासों का समर्थन करता है। रेसमुसेन ने कहा कि नाटो का ईरान में दखल देने का कोई इरादा नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 09:38