सीरिया और यमन में भी भड़की आग - Zee News हिंदी

सीरिया और यमन में भी भड़की आग

बेरूत/सना : लीबिया के घटनाक्रम से प्रेरित होकर जहां सीरिया में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और नारे लगाए कि अगली बारी अब राष्ट्रपति बशर असद के शासन की है, वहीं यमन की राजधानी सना में भी शुक्रवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के इस्तीफे की मांग की।

 

सीरिया में पिछले सात महीने से जारी सत्ता विरोधी आंदोलन ने बशर सरकार को हिला दिया है लेकिन हाल के महीनों में विपक्ष कोई बढ़त नहीं बना पाया है उसके कब्जे में न तो कोई क्षेत्र है और न ही स्पष्ट नेतृत्व। अब ऐसा प्रतीत होता है कि लीबिया के सशस्त्र संघर्ष ने सीरिया के विद्रोह में नई जान डाल दी है। मध्य शहर हमा में प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘गद्दाफी तो गए, बशर, अब तुम्हारी बारी है।’

 

उधर, यमन की राजधानी सना में भी हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने एक सुर में कहा, ‘अली अब आपकी बारी है, आपकी और बशर (सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल अस्साद) की बारी।’ फर्स्ट आर्म्ड डिवीजन के विद्रोही सैनिकों की सुरक्षा में सना के सित्तिने स्थल पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘हर तानाशाह का अंत होता है।’ नौ महीने से सालेह के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले युवा कार्यकर्ताओं के प्रवक्ता वलीद अल अम्मारी ने कहा, ‘गद्दाफी की मौत ने पूरी दुनिया खासकर यमन में क्रांति की अलख जगाई है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 21, 2011, 23:23

comments powered by Disqus