Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 17:32

तेल अवीव : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बुधवार को कहा कि सीरिया सरकार के दावे (नागरिक संघर्षों में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल विद्रोहियों द्वारा किए जाने के) से वह काफी उलझन में हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के हथियारों के प्रयोग के कारण इस समस्या के प्रति शेष विश्व के रुख में आधारभूत बदलाव आ सकता है।
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक संयुक्त सम्मेलन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए ओबामा ने कहा, `इस तरह के किसी भी दावे से कि वास्तव में विद्रोहियों ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया, मैं काफी संशय में पड़ गया हूं। मैं समझता हूं कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के संचित भंडार तथा सीरियाई सरकार की क्षमताओं से संबंधित जानकारी रखने वाला कोई भी व्यक्ति इन दावों को चुनौती दे सकता है।`
सीरिया के एलेप्पो शहर में सरकार तथा विद्रोहियों के बीच हुए युद्ध के बाद दोनों पक्षों द्वारा एकदूसरे पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के इल्जाम लगाने के एक दिन बाद ओबामा का यह बयान आया है। ओबामा के बयान के कुछ देर बाद ही सीरिया में अमेरिकी राजदूत रॉबर्ट फोर्ड ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल करने से संबंधित एक बैठक में कहा, `अब तक हमारे पास उन खबरों की पुष्टि करने वाला कोई सुबूत नहीं है।` (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 17:32