Last Updated: Monday, April 29, 2013, 10:03
तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने रविवार को कहा कि सीरिया की असुरक्षा पूरे क्षेत्र के लिए खतरा उत्पन्न कर देगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अहमदीनेजाद ने मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के सलाहकार एस्साम अल-हद्दाद के साथ एक बैठक में कहा कि अगर सीरिया असुरक्षित रहता है तो आसपास के देशों में खतरा उत्पन्न हो जाएगा और जो पूरे मध्यपूर्व के लिए खतरा होगा।
उन्होंने सीरिया में जारी संकट का समाधान समझदारी और बातचीत के जरिए किए जाने की मांग की। अहमदीनेजाद ने कहा कि यदि युद्ध और संघर्ष के जरिए सीरिया में नई सरकार बनती है तो इससे असुरक्षा लम्बे समय तक के लिए बरकरार रहेगी।
अल-हद्दाद ने कहा कि मिस्र, सीरिया में जारी खूनखराबे को रोकने के लिए शीघ्र मूलभूत उपाय की मांग करता है। उन्होंने कहा कि सीरिया संकट के समाधान और बाहरी देशों के हस्तक्षेप को रोकने की जिम्मेदारी ईरान और मिस्र जैसे देशों के कंधों पर है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 10:03