सीरिया की गद्दी से असद को हटना होगा: फ्रांस

सीरिया की गद्दी से असद को हटना होगा: फ्रांस

सीरिया की गद्दी से असद को हटना होगा: फ्रांसपेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने कहा है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के गद्दी से हटने पर ही सीरिया में हिंसा समाप्त होगी। मई में फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने वाले ओलोंद ने सीरियाई नेता को विवश करने के लिए दबाव और प्रतिबंधों का समर्थन किया।

उल्लेखनीय है कि सीरिया में असद शासन के खिलाफ एक साल से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान वहां बहुत से लोग मारे गए हैं और हिंसा लगातार जारी है। ओलोंद ने कल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद कहा, ‘इस स्थिति से बचने का और कोई रास्ता नहीं है, सिवाय इसके कि असद सत्ता छोड़ दें।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 2, 2012, 08:52

comments powered by Disqus