सीरिया की सड़कों पर उतरे लाखों लोग - Zee News हिंदी

सीरिया की सड़कों पर उतरे लाखों लोग

निकोसिया : सीरिया के इदलिब क्षेत्र में शुक्रवार को ढाई लाख से अधिक लोगों ने सरकार के खिलाफ रैलियां निकाली जबकि एक अन्य स्थान पर सुरक्षाबलों ने गोली मारकर पांच प्रदर्शनकारियों की हत्या कर दी एवं कील बम भी दागे।

 

सीरियन ऑब्जेवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस उत्तरपश्चिमी प्रांत में जुमे की नमाज के बाद सत्ताविरोधी प्रदर्शन हुआ। ब्रिटेन स्थित इन संगठन ने कहा, ‘इदलिब प्रांत में 74 स्थानों पर जुम्मे की नमाज के बाद ढ़ाई लाख से अधिक लोगों ने रैलियां निकालीं।’ उसने कहा, ‘इदलिब सिटी, बांसा, अरिहा, सराकेब, मारेट अल नूमान और खान शेखून में बड़ी रैली निकाली गई।’

 

संगठन के अनुसार दमिश्क के अशांत उपनगरीय इलाके डाउमा मे सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर देशी कील बम दागे और प्रदर्शनकारियों ने उनपर पथराव किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 23:42

comments powered by Disqus