Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 10:01
बोगोर : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बॉन की मून ने मंगलवार को कहा कि सीरिया में स्थिति अस्वीकार्य और अहसनीय हो गई है और उन्होंने सुरक्षा परिषद से इस मुद्दे पर एक जुट होने का अनुरोध किया। उनका बयान ऐसे समय पर आया है जब आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में मसौदा बयान पर चर्चा की जाएगी।
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद यदि संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के राजदूत कोफी अन्नान की शांति योजना को लागू करने में असफल रहते हैं तो इस बयान में संभावित ‘अग्रिम कदम’ के बारे में अनुरोध किया जाएगा। इस बयान पर आमतौर पर तेजी से चर्चा की जाएगी और यदि सहमति बन गई तो सुरक्षा परिषद में उस पर मतदान किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 15:31