Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 15:12

नोवो ओगारयोवो (रूस) : राष्ट्रपति ब्लादमीर पुतिन ने सीरिया के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम को आगाह किया है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अगर यह साबित हो जाता है कि दमिश्क ने अपने लोगों के खिलाफ विषली गैस का इस्तेमाल किया है तो उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने संबंधी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करने से रूस पीछे नहीं हटेगा।
पुतिन ने एक साक्षात्कार में कहा कि मास्को ने सीरिया को एस-300 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली के कुछ उपकरण और सामग्री मुहैया करायी है ,लेकिन उसने निकट भविष्य में यह सामग्री भेजे जाने पर पाबंदी लगा दी है।
उन्होंने कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के समर्थन के बिना पश्चिमी देश सीरिया पर हमला करते हैं तो रूस शक्तिशाली मिसाइल प्रणाली अन्यत्र कहीं भी बेच सकता है।
सेंट पीटर्सबर्ग में जी-20 देशों की कल शुरू हो रही शिखर बैठक के पहले उनका यह साक्षात्कार प्रकाशित हुआ है। बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर जोर रहने की उम्मीद है लेकिन इस आरोप पर भी गौर किये जाने की उम्मीद है कि सीरिया सरकार ने कथित तौर पर देश में जारी गृहयुद्ध में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया।
पुतिन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ होने वाली बैठक के रद्द होने को लेकर भी खेद जाहिर किया। माना जा रहा था कि यह बैठक सम्मेलन से पहले होगी। लेकिन, उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि दोनों नेताओं के बीच सीरिया और अन्य मुद्दों पर गंभीर बातचीत होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 15:12