Last Updated: Friday, October 5, 2012, 00:31

अंकारा : तुर्की के प्रधानमंत्री रिसेप तैय्यप एरदोगान के एक सहायक ने कहा है कि तुर्की की सीरिया के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई मंशा नहीं है।
सहायक ने आज कहा कि सीरिया द्वारा की गयी गोलीबारी में तुर्की के पांच नागरिकों की मौत के बाद तुर्की द्वारा की गयी गोलीबारी और पड़ोसी देश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को मंजूरी देने संबंधी प्रस्तावित विधेयक को ‘सीरिया को चेतावनी’ के रूप में देखा जाना चाहिए।
तुर्की की संसद में आज सेना को सीरिया के खिलाफ गोलीबारी का अधिकार प्रदान करने संबंधी विधेयक पर बहस हो रही है। तुर्की ने आज सुबह से सीमावर्ती सीरियाई ठिकानों पर गोलीबारी जारी रखी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 00:31