Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 11:22

वाशिंगटन: अमेरिका द्वारा दमिश्क पर अपने ही लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने का आरोप लगाए जाने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सीरिया के खिलाफ सीमित सैन्य कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं।
हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति ओबामा ने इस प्रकार का कोई निर्णय नहीं लिया है और उन्हें अभी इस बारे में अंतिम फैसला करना है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि अमेरिकी नौसेना के युद्धपोतों को हमले के लिए तैनात कर दिया गया है।
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार सीरिया को कथित रूप से रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने की सजा देने के लिए ओबामा सीमित सैन्य कार्रवाई करने पर विचार कर रहे है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 09:39