सीरिया के राष्ट्रपति भवन में हैं असद : सहयोगी

सीरिया के राष्ट्रपति भवन में हैं असद : सहयोगी

सीरिया के राष्ट्रपति भवन में हैं असद : सहयोगीदमिश्क: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद दमिश्क में राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे । देश में हो रही हिंसा पर असद की चुप्पी के कारण उनके ठिकाने को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं ।

राष्ट्रपति के साथ सीधे संपर्क में रहने वाले एक अनाम सूत्र ने बताया, ‘वह अपने कर्मचारियों के साथ दमिश्क स्थित राष्ट्रपति भवन में हैं और देश की स्थिति पर विचार कर रहे हैं ।’ आधिकारिक संवाद समिति ‘एसएएनए’ की खबर के अनुसार असद ने नए रक्षा मंत्री फहद अल-फ्रेजी को शपथ दिलाई थी ।

मार्च 2011 में सत्ता विरोधी आंदोलन शुरू होने के बाद असद ने छह सार्वजनिक भाषण दिए हैं। हालांकि वह सीरियाई और विदेशी मीडिया को कई साक्षात्कार दे चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 22:09

comments powered by Disqus