`सीरिया के विद्रोहियों को हथियार दे मित्र देश`

`सीरिया के विद्रोहियों को हथियार दे मित्र देश`

आबूधाबी : निर्वासित सीरियाई विपक्ष के मुखिया ने अरब ‘‘भाइयों’’ और ‘‘दोस्तों’’ से राष्ट्रपति बशर अल असद की वफादार सेना के खिलाफ मोर्चा ले रहे विद्रोहियों को हथियार देने का आग्रह किया है।

आबू धाबी में सीरियाई राष्ट्रीय परिषद के प्रमुख अब्देल बासेद सायदा ने कहा, टैंकों और लड़ाकू विमानों को रोकने के लिए हम हथियार चाहते हैं। यही वो चीज है जिसकी हमें जरूरत है क्योंकि प्रशासन ने उत्तरी शहर अलेप्पो में विद्रोहियों के खिलाफ पूरा मोर्चा खोल दिया है।

उन्होंने ‘‘अरब भाइयों और दोस्तों से फ्री (सीरियन) आर्मी’’ का समर्थन करने का आग्रह किया है और कहा कि यह मदद काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि विद्रोही पुराने हथियारों से ही अब तक लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल मार्च में आरंभ हुये प्रदर्शन के बाद के दौर में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करने के लिए विद्रोहियों को मदद की सख्त जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 29, 2012, 10:14

comments powered by Disqus