Last Updated: Saturday, February 18, 2012, 17:16
वाशिंगटन : सीरिया में विपक्षी बलों और नागरिकों पर देश के सैन्य बलों की ओर से की जा रही कार्रवाई की निगरानी के लिए भारी संख्या में अमेरिकी ड्रोन विमान वहां के आसमान में मंडरा रहे हैं।
एनबीसी न्यूज चैनल ने पेंटागन के अधिकारियों के हवाले से बताया सीरियाई हवाई क्षेत्र में मानवरहित विमानों की मौजूदगी वहां अमेरिकी सेना की ओर से हस्तक्षेप किये जाने के उद्देश्य से नहीं है बल्कि साक्ष्य जुटाना है, ताकि व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के लिए मामला तैयार हो सके। एनबीसी न्यूज ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन ने सीरिया में संभावित मानवीय सहायता मिशन के बारे में चर्चा की है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 18, 2012, 22:46