Last Updated: Monday, March 12, 2012, 17:59
दमिश्क : सीरिया के होम्स में 47 महिलाओं और बच्चों के शव मिले हैं जिनमें से कुछ के गले रेते गए हैं। हिंसा की वजह से बहुत से परिवार पलायन कर गए हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और विपक्ष ने सोमवार यह जानकारी दी।
उधर, सीरिया के सूचना मंत्री ने आतंकवादी गिरोहों पर राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाने के लिए हत्याएं करने का आरोप लगाया।
सूचना मंत्री अदनान महमूद ने कहा, आतंकवादी गिरोहों ने होम्स के कर्म अल जायतून में यह भयावह नरसंहार किया ताकि सीरिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भड़काई जाए। ये भयावह मौतें ऐसे समय हुई हैं जब संयुक्त राष्ट्र अरब लीग शांति दूत कोफी अन्नान ने रविवार को ही चेतावनी दी थी कि सीरिया की स्थिति खतरनाक स्तर तक पहुंच गयी है।
होम्स में सीरियाई मानवाधिकार कार्यकर्ता हादी अब्दुल्ला ने बताया कि कर्म अल जायतून और अल अवावीयेह में 26 बच्चों और 21 महिलाओं के शवि मिले हैं जिनमें से कुछ के गले रेते हुए हैं और अन्य शवों पर तेज धारदार हथियारों के जख्म हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 23:29