Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 21:32
बेरूत : सीरिया को रूस की ओर से भेजी गई लंबी दूरी की एस-300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों की पहली खेप मिल गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों की दूसरी खेप की आपूर्ति भी जल्द ही हो जाएगी।
सीरिया की राजधानी दमिश्क में सैन्य ठिकाने पर हुए हवाई हमले के बारे में असद ने कहा कि सीरिया की सेना जवाबी कार्रवाई करेगी। इससे पहले रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने कहा था कि सीरिया को लंबी दूरी के एस-300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल भेजने से वहां स्थिरता लाने और विदेशी ताकतों के हस्तक्षेप को रोकने में मदद मिलेगी। सीरिया को यह आपूर्ति रूस के साथ पांच साल पहले हुए समझौते के तहत की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 21:32