Last Updated: Friday, May 24, 2013, 10:57
तेलअवीव : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि रूस द्वारा सीरिया को बेची जा रही एस-300 हवाई सुरक्षा प्रणाली इलाके को अस्थिर कर देगी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, केरी ने कहा कि रूस या अन्य देशों से आ रहे एस-300 मिसाइल से इलाके में अस्थिरता फैल रही है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका न सिर्फ इजराइल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि इस चिंता के मद्देनजर वह इस मसले पर ध्यान देने की कोशिश भी कर रहा है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इससे पहले कहा था कि इस महीने रूस, सीरिया को एस-300 हवाई रक्षा प्रणाली की आपूर्ति करेगा।
उन्होंने कहा था कि यह सौदा इजराइल द्वारा महीने की शुरुआत में सीरिया पर किए गए हवाई हमले से पहले हुआ है। सीरिया के राष्ट्रपति बसर अल असद की सरकार के दौरान रूस द्वारा हथियारों की आपूर्ति से अमेरिका एवं उसके द्विपक्षीय सम्बंध पर असर पड़ रहा है। रूस ने हालांकि, यह दावा किया है कि हथियारों की आपूर्ति अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 10:57