Last Updated: Saturday, November 12, 2011, 02:46
बेरूत: सीरिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों ने गोलीबारी की जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए।
देश में पिछले दो सप्ताह से भी कम अवधि में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं तथा नंवबर के और अधिक हिंसक महीना होने की आशंका है। देश में पिछले आठ महीने से सत्ता विरोधी आंदोलन जारी है।
हालांकि सैनिकों और सेना छोड़कर चले गए लोगों में संघर्ष तो चल ही रहा था लेकिन इस बात के भी संकेत बढ़ रहे हैं कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने आत्मरक्षा में हथियार उठा लिए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 08:16