Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 12:35
बेरूत: सीरियाई शहर होम्स में सरकारी सैन्य बल के ताजा हमलों में आज कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी। कुछ शव इतने क्षतविक्षत हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल है।
‘सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रमी अब्दुल रहमान ने कहा, बाबा अमर इलाके में सुबह शुरू हुई गोलीबारी में 23 लोगों की मौत हुई जबकि खालदिया में एक अन्य नागरिक मारा गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के शव पूरी तरह क्षतविक्षत हैं।
अब्देल रहमान ने कहा कि इस शहर मे सरकार की ओर से शनिवार को शुरू किये गये हमलों में कम से कम 400 लोग मारे गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 19:51