Last Updated: Monday, October 8, 2012, 18:45

स्ट्रासबर्ग : संरा महासचिव जनरल बान की मून ने आज आगाह किया कि सीरिया तुर्की सीमा पर हिंसा बढ़ना तथा सीरिया के संघर्ष का प्रभाव लेबनान पर पड़ना बेहद खतरनाक है। बान ने फ्रांसीसी शहर स्ट्रासबर्ग के विश्व लोकतंत्र मंच के उदघाटन अवसर पर कहा, सीरिया की स्थिति नाटकीय रूप से बिगड़ी है। इससे सीरिया के पड़ोस और पूरे क्षेत्र के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
उन्होंने कहा, सीरिया तुर्की सीमा पर संघर्ष का बढ़ना और संकट का लेबनान पर असर पड़ना बेहद खतरनाक है। इससे पता चलता है कि यह क्षेत्रीय आपदा है जिसके वैश्विक असर पड़ेंगे। बान ने दानदाताओं से कहा कि सीरिया में मानवतावादी आपदा से निपटने के लिए अधिक धन मुहैया करायें। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 17:37