Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 11:40
बेरूत : एक निगरानी समूह ने दावा किया है कि दमिश्क के उपनगरों में रिपब्लिकन गार्ड की चौकियों के समीप विद्रोहियों और सीरियाई सेना की यूनिटों के बीच भीषण संघर्ष हो रहा है और देश भर में हिंसक घटनाओं में 116 लोग मारे जा चुके हैं। द सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’’ ने कहा कि मृतकों में 68 नागरिक, 41 सैनिक और सात विद्रोही शामिल हैं।
ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कल कहा कि दमिश्क से करीब आठ किमी दूर कुदसिया और अल हामा में रिपब्लिकन गार्ड की चौकियों के समीप भीषण टकराव हो रहा है। सैनिकों की गोलीबारी के दौरान अलहामा में 15 लोगों और कुदसिया में 11 लोगों सहित 28 लोग दमिश्क में और आसपास मारे गए।
अब्देल रहमान ने कहा कि यह पहला मौका है जब प्रशासन ने राजधानी के समीप संघर्ष में तोपों का उपयोग किया। दमिश्क में कार्यकर्ताओं के प्रवक्ता अबू उमर ने कहा कि अल हामा और कुदसिया में संचार व्यवस्था काट दी गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी बल टैंक के साथ पहुंचे हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 11:40