Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 20:56

अम्मान : सीरिया के उप राष्ट्रपति फारूक अल-शारा कई सप्ताह के बाद रविवार को सार्वजनिक जगह पर देखे गए। इससे उनके देश छोड़कर जाने सम्बंधी अफवाहों पर विराम लग गया है।
इसके पहले शारा अंतिम बार चार शीर्ष अधिकारियों के अंतिम संस्कार के समय देखे गए थे। इन अधिकारियों की मौत गत 18 जुलाई को राजधानी दमिश्क में हुए विस्फोट में हुई थी। इसके बाद अटकलें लगाई गईं कि शारा देश छोड़कर जॉर्डन चले गए हैं।
जॉर्डन और शारा के कार्यालय ने हालांकि देश छोड़कर जाने सम्बंधी अफवाहों को खारिज किया।
मीडिया के लोगों ने रविवार को अल-शारा को अपने कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति पर ईरान की शक्तिशाली संसदीय समिति के प्रमुख अलेदीन बोरूजर्दी के साथ बैठक के लिए आते देखा। शारा कार से कार्यालय आए थे।
मीडिया की रपटों के मुताबिक इस मौके पर शारा काफी गम्भीर दिखे और उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 20:56