सीरिया नहीं बनेगा दूसरा इराक या अफगानिस्तान: ओबामा

सीरिया नहीं बनेगा दूसरा इराक या अफगानिस्तान: ओबामा

सीरिया नहीं बनेगा दूसरा इराक या अफगानिस्तान: ओबामा वाशिंगटन: सीरिया के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय और घर स्तर पर मुट्ठीभर समर्थन मिलने को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को युद्ध से ऊब चुके अपने देशवासियों को यह भरोसा दिलाने का प्रयास किया कि सीरिया में हस्तक्षेप ईराक या अफगानिस्तान की तरह नहीं होगा। शनिवार को अपने साप्ताहिक संबोधन में कहा, हम जिस संबंध में बात कर रहे हैं वह अंतहीन हस्तक्षेप की तरह नहीं होगा। यह दूसरा इराक या अफगानिस्तान नहीं बनेगा।

उन्होंने कहा, इराक में युद्ध समाप्त हो जाने और अफगानिस्तान युद्ध खत्म होने के बावजूद मैं जानता हूं कि अमेरिकी जनता एक दशक तक युद्ध झेलने के कारण ऊबी हुई है। यही कारण है कि हम अपनी सेना को मध्य में या कहीं और युद्ध में नहीं झोंक रहे हैं।

सीरिया के खिलाफ कार्रवाई को कांग्रेस की मंजूरी मिलने की अनिश्चितता को देखते हुए ओबामा ने यह बयान जारी किया है ताकि उनकी योजना को लोगों का समर्थन मिल सके। ओबामा की पार्टी डेमोक्रेटिक और विपक्षी रिपब्लिकन भी युद्ध की योजना के खिलाफ हैं।

उन्होंने जोर दिया कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विद्रोहियों के खिलाफ सारिन गैस का कथित इस्तेमाल अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होने के साथ ही साथ अंतर्राष्ट्रीय नियम के प्रतिकूल है। ओबामा ने कहा कि ऐसे कारनामे के खिलाफ कार्रवाई से चूकने से `हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न होगा।` (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 8, 2013, 12:41

comments powered by Disqus