सीरिया ने अमेरिकी सबूत को मनगढ़ंत करार दिया

सीरिया ने अमेरिकी सबूत को मनगढ़ंत करार दिया

दमिश्क : सीरिया ने अमेरिका की उस खुफिया रिपोर्ट को ‘पूरी तरह से मनगढ़ंत’ करार दिया है, जिसमें असद सरकार को रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर करीब 1,500 लोगों की हत्या करने का दोषी बताया गया है।

सरकारी टीवी चैनल पर कल प्रसारित सीरियाई विदेश मंत्री के बयान में कहा गया कि अमेरिकी सरकार जिसे अकाट्य सबूत बता रही है, वह कुछ और नहीं बल्कि वही बातें हैं जिसे आतंकवादी अपने झूठ और पूरी तरह से मनगढ़ंत कहानियों के साथ बीते एक सप्ताह से भी अधिक समय से प्रचारित कर रहे थे।

इससे पहले कल जारी एक अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया था कि असद सरकार ने ही दमिश्क के बाहरी इलाकों में रासायनिक हमला किया था, जिसमें कम से कम 426 बच्चों सहित 1,429 लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि हजारों सू़त्रों से सबूत एकत्र कर यह रिपोर्ट तैयार की गई है और खुफिया एजेंसियों को ‘पूरा विश्वास’ है कि असद सरकार ही इस हमले की जिम्मेदार है।

सीरियाई विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में इस रिपोर्ट को मुख्यत: सोशल मीडिया से प्राप्त सूचना के आधार पर बेहद खराब ढंग से तैयार की गई रिपोर्ट बताया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 12:49

comments powered by Disqus