सीरिया ने मानी 10 अप्रैल की समय सीमा: अन्नान - Zee News हिंदी

सीरिया ने मानी 10 अप्रैल की समय सीमा: अन्नान

संयुक्त राष्ट्र : सीरियाई सरकार शहरों से अपने सैनिकों तथा बख्तरबंद गाड़ियों और भारी हथियारों को 10 अप्रैल तक पीछे हटाने पर राजी हो गई है। संयुक्त राष्ट्र अरब लीग के दूत कोफी अन्नान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को यह जानकारी दी। हालांकि पश्चिमी राष्ट्रों ने सीरिया सरकार द्वारा किए गए नए वायदों को निभाए जाने पर शंका जाहिर की है।

 

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व प्रमुख कोफी अन्नान ने जिनेवा से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इसकी जानकारी दी और उसे सीरिया के घटनाक्रम तथा देश में जारी संकट के समाधान के अपने प्रयासों से अवगत कराया।
उन्होंने परिषद से 10 अप्रैल की समय सीमा का समर्थन करने को कहा और साथ ही सीरिया में एक प्रभावशाली संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन भेजे जाने पर भी विचार करने की अपील की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 10:04

comments powered by Disqus