Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 11:52
मास्को : रूस, सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का विरोध करेगा। उसका कहना है कि यह प्रस्ताव पक्षपातपूर्ण है और इसे उन देशों ने तैयार किया है, जो सीरिया में एकमात्र बदलाव, सत्ता परिवर्तन चाहते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रस्ताव में सीरिया के संकट के लिए केवल वहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया है, जबकि विदेशी सेना, सैन्य साजो-सामान और विपक्ष तथा विद्रोही गुटों एवं हथियारबंद आतंकवादियों को मिल रही वित्तीय सहायता की उपेक्षा की गई है।
बयान में कहा गया है कि प्रस्ताव तैयार करने वाले देशों का एकमात्र उद्देश्य सीरिया में सत्ता परिवर्तन के लिए उनकी एकपक्षीय योजना को संयुक्त राष्ट्र महासभा से मंजूरी दिलाना है। इसमें मौजूदा परिदृश्य में क्षेत्रीय एवं राजनीतिक प्रभावों की उपेक्षा की गई है। इसलिए रूस प्रस्ताव के विरोध में मतदान करेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 11:52