Last Updated: Friday, September 6, 2013, 15:51

वाशिंगटन : सीरिया पर हमले के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाने के प्रयास के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को घरेलू मोर्चे पर भी कांग्रेस सदस्यों को इस प्रस्ताव के पक्ष में राजी करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।
अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट में छपी एक खबर के अनुसार इस समय रूस में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे राष्ट्रपति ने समय निकालकर महत्वपूर्ण अमेरिकी सांसदों और सीनेटरों को फोन किया। उन्होंने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों को कुल पांच फोन किए।
सांसदों को प्रस्ताव के पक्ष में करने के लिए ओबामा या तो स्वयं उनसे बात कर रहे हैं या फिर शीर्ष अधिकारी उनके सामने अपना नजरिया पेश कर रहे हैं। गुरुवार को कम से कम 60 सीनेटरों और हाउस के 125 सदस्यों के साथ व्हाइट हाउस के शीर्ष पदाधिकारियों ने सीधा संपर्क किया।
अधिकारियों के अनुसार उप राष्ट्रपति जो बिडेन और राष्ट्रीय सुरक्षा के उप सलाहकार एंटोनी ब्लिंकन ने देर शाम सीनेट और प्रतिनिधि सभा के सदस्यों को पूरे मुद्दे से अवगत कराया। अखबार के अनुसार रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सांसदों ने एक दशक के विदेशी युद्धों के बाद फिर एक मुस्लिम देश में हस्तक्षेप करने के प्रति गंभीर आपत्ति दर्ज कराई। कुछ ने तो इसका सीधे-सीधे विरोध किया।
अमेरिका की एक प्रभावशाली समाचार वेबसाइट के अनुसार यदि आज सीरिया मुद्दे पर मतदान हो जाए तो ओबामा को पराजय का सामना करना पड़ सकता है। इससे साफ है कि कांग्रेस के ऊपर ओबामा का प्रभाव बहुत कम है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 6, 2013, 15:51