सीरिया पर चीन अपने प्रभाव का ‘इस्तेमाल’ करे : यूएन

सीरिया पर चीन अपने प्रभाव का ‘इस्तेमाल’ करे : यूएन

सीरिया पर चीन अपने प्रभाव का ‘इस्तेमाल’ करे : यूएन संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने सीरिया में संघर्ष खत्म करने को लेकर राष्ट्रपति बशर अल असद पर दबाव बनाने के लिए चीन के विदेश मंत्री को अपने ‘प्रभाव’ का इस्तेमाल करने कहा है। सीरियाई नेता के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की अहम भूमिका है। असद पर सत्ता छोड़ने के लिए पश्चिम द्वारा अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाये जाने की मांग को खारिज करने में उसने रूस का साथ दिया है।

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन नेसिरीकी ने कहा कि सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव के चीन दौरे के पहले कल बान और विदेश मंत्री यांग जियेची ने सीरिया मुद्दे पर टेलीफोन पर बातचीत की। प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र नेता ने ‘संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के दूत कोफी अन्नान की शांति योजना को संपूर्ण और फौरन लागू करने के लिए चीन को अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने को कहा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 11:45

comments powered by Disqus