Last Updated: Monday, February 6, 2012, 07:41

ब्रसेल्स : बेल्जियम के विदेश मंत्री दिदीयर रेंडर्स का कहना है कि यूरोपीय संघ (ईयू) सीरिया के खिलाफ नए प्रतिबंध लगा सकता है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक रेन्डर्स ने 'ला लिब्रे बेल्गिक' समाचार पत्र से कहा कि प्रतिबंध तैयार करने व उन्हें लागू करने में बेल्जियम अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ सक्रिय योगदान देगा।
23 जनवरी को यूरोपीय संघ ने सीरिया के खिलाफ कुछ प्रतिबंधों को स्वीकृति दी थी। इसमें सीरिया के 22 शीर्ष अधिकारियों व आठ कंपनियों को निशाना बनाया गया था। इनके यूरोपीय संघ के देशों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और यूरोप में उनकी सम्पत्ति का इस्तेमाल रोक दिया गया था।
रेंडर्स का बयान ऐसे समय में आया है जब अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद पर दबाव बन रहा है। बशर अल-असद को विपक्ष पर बर्बर कार्रवाई का जिम्मेदार माना जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के वीटो का अधिकार रखने वाले सदस्यों रूस व चीन ने शनिवार को सीरिया पर एक प्रस्ताव को रोक दिया था। इस प्रस्ताव में अल-असद को उनके पद से हटाने की बात कही गई थी। परिषद के 15 सदस्यों में से 13 ने प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया था।
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक पिछले साल के मार्च से प्रदर्शनकारियों को दबाने के सीरियाई सरकार के प्रयासों में अब तक करीब 5,400 लोग मारे गए हैं। सीरियाई अधिकारियों का आरोप है कि सशस्त्र गिरोहों में हिंसा अल-कायदा से संबद्ध है। उनका कहना है कि हिंसा में 2,000 से ज्यादा सैनिक व पुलिसकर्मी मारे गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 13:11