सीरिया पर नहीं हुआ हमला, इजरायल ने किए मिसाइल परीक्षण

सीरिया पर नहीं हुआ हमला, इजरायल ने किए मिसाइल परीक्षण

सीरिया पर नहीं हुआ हमला, इजरायल ने किए मिसाइल परीक्षण ज़ी मीडिया ब्यूरो

इजरायल: सीरिया पर हमलों की खबरों के बीच यह साफ हो गया है कि हमला सीरिया पर नहीं हुआ था। बल्कि इजरायल ने मिसाइल परीक्षण किए थे। रूसी न्यूज एजेंसी आरएआई ने भी सीरिया पर हमले की खबर का खंडन किया है। इजरायल के रक्षा मंत्री ने दो मिसाइल परीक्षण करने की बात कही है जिसे सीरिया पर गलती से हमला समझ लिया गया।

इससे पहले के घटनाक्रम में रूस ने दावा था किया कि मिसाइल हमले की पूर्व चेतावनी देने वाली उसकी प्रणाली ने भूमध्यसागर के मध्य हिस्से से इसके पूर्वी समुद्रतट की ओर से दो मिसाइलों के प्रक्षेपण किए जाने का पता लगाया है।

रूसी समाचार एजेंसियों ने रक्षा मंत्री के एक बयान के हवाले से बताया कि मास्को के समयानुसार सुबह 10:16 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 6:15 बजे) यह प्रक्षेपण किया गया और दक्षिणी रूस के अरमावीर में लगी पूर्व चेतावनी प्रणाली ने इसका पता लगाया था। जिसमें कहा गया कि रक्षा मंत्री सर्गेई शुइगो ने सीरिया के खिलाफ पश्चिम देशों की सैन्य कार्रवाई की आशंका के बीच हुई इस घटना की रिपोर्ट राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भेजी ।


First Published: Tuesday, September 3, 2013, 16:31

comments powered by Disqus