सीरिया पर पश्चिमी देशों से ज्यादा मतभेद नही: मेदवेदेव

सीरिया पर पश्चिमी देशों से ज्यादा मतभेद नही: मेदवेदेव

सीरिया पर पश्चिमी देशों से ज्यादा मतभेद नही: मेदवेदेवमास्को : रूसी प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि सीरिया पर रूस और पश्चिमी देशों के बीच उतना मतभेद नहीं है, जितना कि बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मास्को और उसके पश्चिमी साझेदार सीरिया में किसी बड़े गृहयुद्ध को टालना चाहेंगे। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, 27 जुलाई को ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए लंदन गए मेदवेदेव ने अपने इस दौरे के दौरान समाचार पत्र टाइम्स से कहा, कथित मतभेदों के बावजूद रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के रुख इतने अड़ियल नहीं हैं, जितना कि किसी समय बताया गया था।

मेदवेदेव ने कहा, हम सभी इस रुख से शुरू करते हैं कि सीरिया में एक पूर्ण गृहयुद्ध का बुरा परिणाम होगा। मेदवेदेव का यह साक्षात्कार रूस में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के एक युद्ध का वहां पहले से बोध है और इसके लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार हैं, क्योंकि वे एक-दूसरे की सुनने और बातचीत की मेज पर बैठने के लिए तैयार नहीं हैं।

मेदवेदेव ने कहा कि सीरिया में लगातार हिंसा के बावजूद संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान द्वारा प्रस्तावित शांति योजना अभी भी प्रासंगिक है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 19:50

comments powered by Disqus