सीरिया पर पाबंदी की मांग - Zee News हिंदी

सीरिया पर पाबंदी की मांग



न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से सीरिया में विपक्षी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जारी कार्रवाइयों मद्देनजर उस पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है.

ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 66वें अधिवेशन में बुधवार को कहा कि अब समय आ गया है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा सीरिया सरकार पर प्रतिबंध लगाए और वहां की जनता का साथ दे.

सुरक्षा परिषद इस समय सीरिया पर दो प्रस्तावों के मसौदे पर विचार कर रही है. इनमें से एक प्रस्ताव रूस का है जिसमें सीरिया में जारी संघर्ष को समाप्त कराने के लिए बातचीत का रास्ता अपनाने की बात कही गई है.

अमेरिका और यूरोपीय संघ पहले ही सीरिया पर एकतरफा प्रतिबंध लगा चुके हैं.

सीरिया सरकार पर प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग करने का आरोप है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया में मार्च से जारी विरोध प्रदर्शनों में अब तक 2000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

First Published: Thursday, September 22, 2011, 12:16

comments powered by Disqus