Last Updated: Sunday, September 8, 2013, 18:24

वाशिंगटन : कथित रासायनिक हमले को लेकर सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहे अमेरिका फिलहाल इस अरब राष्ट्र पर तीन दिनों तक हमले की तैयारी की योजना बना रहा है।
समाचार पत्र ‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि तीन दिनों तक तेज हमले करने की योजना से इसका संकेत मिलता है कि व्हाइट हाउस एवं पेंटागन में यह सोच बढ़ रही है कि व्यापक तौर पर फैल चुके बशर अल असद के सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए और अधिक हमले करने होंगे तथा साथ ही यह भी ध्यान में रखना होगा उन इलाकों में न्यूनतम क्षति हो।
दो अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि व्हाइट हाउस ने हाल ही में सीरिया के उन स्थानों की सूची मांगी थी जिन पर हमला किया जाना है। शुरुआती सूची में निशाना बनाए जाने वाले स्थलों में से 50 फीसदी को शामिल किया गया है।
पेंटागन के रणनीतिकार इस बात पर विचार कर रहे हैं कि पांच विमान वाहक पोतों से अलग वायु सेना के बमवर्षक विमानों, क्रूज मिसाइलों तथा हवा से जमीन में मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किस हद तक किया जाए।
अधिकारियों ने कहा कि ओबामा अब भी सीमित सैन्य कार्रवाई के पक्ष में हैं जिसके तहत अधिक विमानों को सीरिया की ओर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 8, 2013, 18:24