Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 13:34
अंकारा : तुर्की के प्रधानमंत्री ने सीरिया के खिलाफ सीमित हमले की अमेरिकी चेतावनी को नाकाफी करार देते हुए वहां व्यापक कार्रवाई पर जोर दिया, जिससे कि असद सरकार का तख्तापलट हो सके।
प्रधानमंत्री रिसेप तैयप एर्दोआन के हवाले से कहा, सीमित अभियान हमारे लिए संतोषजनक नहीं होगा। उन्होंने कल कहा, कोसोवो के लिए तय किए गए हस्तेक्षप जैसा ही अभियान यहां भी शुरू किया जाना चाहिए। एक या दो दिन का अभियान काफी नहीं होगा। इसका लक्ष्य वहां का तख्तापलट होना चाहिए।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि उनकी सरकार और सेना सीरिया में ‘विभिन्न विकल्पों’ पर विचार कर रही है, हालांकि उन्होंने ‘जमीनी हमले’ या ‘लंबे समय के अभियान’ को खारिज किया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 13:34