Last Updated: Wednesday, March 7, 2012, 13:13
वाशिंगटन : सीरिया में हिंसा को दुखद करार देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आगाह किया है कि सीरिया शासन के खिलाफ कोई भी सैन्य कार्रवाई एक गलती होगी।
ओबामा ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, सीरिया में जो कुछ हो रहा है, वह दुखद एवं घृणित है, तथा आपने जो देखा है वह यह है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय असद शासन के खिलाफ हो रहा है। यह असद के सत्ता छोड़ने का सवाल नहीं है, सवाल यह है कि वह कब सत्ता छोड़ते हैं। वह अपने लोगों का विश्वास खो चुके हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति कहा, वह (असद) अब अपने खुद के लोगों के खिलाफ जो कार्रवाई कर रहे हैं, वह अक्षम्य है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, हमारे लिए एकतरफा सैन्य कार्रवाई करना, जैसा कुछ ने सुझाव दिया है, या यह सोचना है कि किसी तरह कोई सामान्य समाधान हो सकता है, मेरा मानना है कि यह एक गलती है। एक दिन पहले सीनेटर जॉन मैक्केन के नेतृत्व में तीन शीर्ष अमेरिकी सीनेटरों ने कहा था कि सीरिया शासन के खिलाफ हवाई हमले किए जाने चाहिए।
लेकिन ओबामा ने आगाह किया कि यहां लीबिया जैसी स्थिति नहीं है जब अमेरिका ने नाटो के उड़ान निषिद्ध क्षेत्र के समर्थन में अपनी वायु सेना का इस्तेमाल किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 7, 2012, 18:43