Last Updated: Sunday, September 8, 2013, 22:25

वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि कथित रासायनिक हमले को लेकर सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के प्रस्तावित कदम को पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल है।
व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टॉफ डेनिस मैकडोनो ने सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘हमारे बहुत सारे दोस्त हैं जो हमारे साथ खड़े हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमें ब्रसेल्स से पूरा भरोसा मिला है। आपने देखा कि यूरोपीय संघ सामने आया और सीरियाई सरकार को जवाबदेह ठहराना चाहिए।’
इस अधिकारी ने कहा, ‘किसी भी देश ने सैन्यकर्मी और सैन्य उपकरण देने का वादा नहीं किया है।’ अमेरिका का आरोप है कि सीरिया के असद शासन की ओर से बीते 21 अगस्त को किए गए रासायनिक हमले में 400 बच्चों सहित कम से कम 1,429 लोगों की मौत हो गई। सीरियाई सरकार ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से इंकार किया है।(एजेंसी)
First Published: Sunday, September 8, 2013, 22:25