Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 22:55

बेरूत : मानवाधिकार समूह का कहना है कि सीरिया में एक पेट्रोल पंप पर हुए विस्फोट में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह एक हवाई हमला था।
ब्रिटेन स्थित संस्था सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रमी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और 83 घायल हुए हैं। हालांकि अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि मृतकों की संख्या 50 से ज्यादा है।’ संस्था का कहना है, ‘उस क्षेत्र के वकीलों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि विस्फोट हवाई हमले के कारण हुआ।’ कार्यकर्ताओं का कहना है कि राका प्रांत में स्थित इस पेट्रोल पंप को एक लड़ाकू विमान ने निशाना बनाया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 22:55