Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 09:26

वाशिंगटन : सीरिया में कथित रासायनिक हमलों के बाद बशर अल असद के शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का अधिकार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को देने के मुद्दे पर कांग्रेस की बहस से पहले बुधवार को सीनेट की एक मुख्य समिति इस प्रस्ताव पर मतदान कर सकती है।
सीनेट की विदेशी मामलों की समिति के प्रमुख सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने कहा कि प्रस्ताव का मसौदा तैयार किया जा चुका है और समिति के सदस्य आज सीरिया पर संक्षिप्त चर्चा के बाद इस पर मतदान कर सकते हैं।
मेनेंडेज की ये टिप्पणियां तीन घंटे चालीस मिनट तक चली लंबी सुनवाई के बाद आई हैं। इस सुनवाई में विदेश मंत्री जॉन कैरी, रक्षा मंत्री चक हेगल और ‘ज्वांइट चीफ ऑफ स्टाफ’ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेंप्से ने अपनी बात रखी। सीरिया में सैन्य हमले के लिए ओबामा द्वारा कांग्रेस से अनुमति मांगे जाने के कुछ दिन बाद यह सुनवाई हुई है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के संख्या बल को देखते हुए इस प्रस्ताव के सीनेट की विदेश मामलों की समिति में आसानी से पारित हो जाने की संभावना है। विपक्ष के मुख्य सीनेटर जॉन मैक्केन ने भी इसके लिए अपने समर्थन की घोषणा कर दी है। कल ओबामा ने उम्मीद जताई थी कि कांग्रेस जल्द से जल्द और संभवत: अगले सप्ताह ही इस प्रस्ताव पर मतदान करेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 09:26