सीरिया मसले पर कैमरन ने ओबामा से की चर्चा

सीरिया मसले पर कैमरन ने ओबामा से की चर्चा

लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सीरिया के खिलाफ संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से फोन पर बातचीत की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय डाउनिंग स्ट्रीट के अधिकारियों के अनुसार कैमरन ने इस मुद्दे पर अमेरिका के ताजा विचार जाने। अमेरिका में बुधवार को होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक और गुरुवार को ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन में सीरिया को लेकर होने वाले मतदान से पहले दोनों नेताओं की बातचीत हुई है।

कैमरन ने कहा, ‘अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। हम जो कार्रवाई करें या कोई दूसरा करता है, उसे वैध और उचित होना चाहिए।’ अमेरिका और सहयोगी देश कथित रसायनिक हमले के बाद सीरिया के बशर अल असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।

दमिश्क के निकट बीते 21 अगस्त को कथित रसायनिक हमला हुआ था जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत की खबर थी। सीरिया की सरकार ने इस कथित रसायनिक हमले के लिए विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया है।

इस कथित रसायनिक हमले के बाद ओबामा और कैमरन के बीच यह दूसरी बार बातचीत हुई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 28, 2013, 17:50

comments powered by Disqus